बोकारो जिले के पेटरवार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉस्टल में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

अवैध शराब फैक्ट्री

झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के कानेडीह गाँव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध शराब निर्माण का मामला सामने आया है।

Maa RamPyari Hospital

बोकारो उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना पर जिला उत्पाद टीम ने की छापेमारी की है,जहां लगभग 27 लाख मूल्य का अवैध शराब बनाने का सामना जब्त किया गया है।

image 24

मौके से 100 लीटर स्प्रिट, 1300 लीटर विदेशी शराब, दो पंचिंग मशीन, विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर, खाली बोतल, लेबल/ढ़क्कन, वाहन किया जब्त।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

बोकारो उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना एवं निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने बोकारो के पेटरवार थाना के कानेडीह गाँव में प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चलकरी दक्षिण में छापामारी कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने हॉस्टल में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
टीम ने मौके से भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जैसे विभिन्न ब्रांड के स्टीकर,खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन आदि ज़ब्त किया गया। जब्त शराब एवं सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 27 लाख है।

paras-trauma
ccl


मामले में संलिप्त कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें शंकर सवंकार, गोविंद साव, शुभम श्रीवास्तव, अजीत कुमार, दीपक कुमार,गौतम कुमार और शिवम साव है। संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है।

the-habitat-ad

मौके से 100 लीटर स्पिरिट , 1300 लिटर विदेशी शराब , विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, ख़ाली बोतल ,विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन , 02 पंचिंग मशीन, एक मारूति सुजुकी सुपर कैरी , बजाज पल्सर , हीरो स्पलेंडर, होंडा एसपी साइन , हीरो डिस्टनी आदि बरामद हुएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *