तिरूलडीह थाना के बड़ा लापांग में ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

thief thief

सरायकेला : सरायकेला ज़िला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र में ताला तोड़कर चोरी का घटनाओं को अंजाम दिया गया। तिरूलडीह थाना क्षेत्र के बड़ा लापांग गांव में अज्ञात चोरों ने दुलाल कर्मकार, सतीश महतो एवं साहेब राम महतो के घर में ताला तोड़कर नगद राशि व जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख की चोरी कर लिया गया है। घटना कि सुचना मिलते ही बुधवार को थाना प्रभारी अविनाश कुमार दलबल के साथ चोरी का घटनाओं का जायजा लेने बड़ा लापांग गांव पहुंचे और पुछ ताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटे।

Maa RamPyari Hospital

WhatsApp Image 2025 02 06 at 12.04.56 PM

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने मंगलवार देर रात को अगल बगल के घरों में बाहर से सीकली लगा दिया और बाहर से ताला लगाया हुआ घरों को निशाना बनाते हुए चोरी कर लिया गया। चोरों द्वारा एक ही तरीका का इस्तेमाल कर हर जगह इस तरह चोरी का घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों द्वारा ताला तोड़कर गहना, नगद आदि चोरी कर लिया जाता है। पुलिस तहकिकात में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही टीम द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मामले का तहकीकात किया जा रहा है और चोरों का पता लगाने का कोशिश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *