भुरकुंडा की संस्कृती ने धनबाद में आयोजित डीएवी स्टेट लेबल बांक्सींग प्रतीयोगीता में बेस्ट प्लेयर का खिताब किया अपने नाम

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पटेल नगर की रहने वाली संस्कृती कुमारी ने धनबाद में आयोजित डीएवी स्टेट लेबल बांक्सींग प्रतीयोगीता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेस्ट प्लेयर का खिताब जीतकर रामगढ़ जिला का नाम रोशन की है, जिसे लेकर परिवार सहित भुरकुंडा कोयलांचल में हर्ष का माहौल है, और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


आपको बता दें की संस्कृति कुमारी DAV N.T.S बरकाकाना दसवीं की छात्रा है, जिसने दो दिनों का D.A.V स्टेट लेबल बांक्सींग का प्रतीयोगीता के आयोजन धनबाद में जिसमे संस्कृती कुमारी ने अंदर 17 टीन 48 किलो ग्राम मे गोल्ड मेडल लाई और संस्कृती कुमारी ने पुरें स्टेट लेबल बाक्सींग मे बेस्ट प्लेयर का खिताब भी अपने नाम किया है।
