झारखंड में राज्य स्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ

poliyo

कुल 6115703 बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो का खुराक

Maa RamPyari Hospital

24463 बूथ बनाए गए पोलियो खुराक के लिए

पूर्वी सिंहभूम : 25 अगस्त 2024 को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा राज्य स्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ रामजन्म नगर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रांगण में किया गया।स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की देश मे पोलियो का कोई मरीज अभी नहीं है और इस पर हमलोग ने नियंत्रण कर लिया है। इसी को बरकार रखने के लिए पूरे राज्य भर मे आज पोलियो दिवस मनाया जा रहा है। देश ने पोलियो के गंभीर परिणाम देखा है और इस लिए हमे सजक रहने की जरूरत है ।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

banna
paras-trauma
ccl

राज्य भर मे कुल 6115703 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाये जाएगा । पूरे राज्य मे कुल 24463 बूथ बनाया गया है। बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल 48926 टीम बनाया गया है । पल्स पोलियो के कार्य को देखने के लिए 4893 सूपर्वाइज़र राज्य भर मे कार्य कर रहें है। उन्होने कहा की ज़ीरो से पाँच साल के बच्चों पोलियो की खुराक दिया जा रहा है , ताकि भविष्य का राष्ट्र मज़बूत हो और देश व विश्व में फिर से ऐसा कोई संकट ना हो ,राज्य एवम् देश मजबूर हो । राज्य इसके लिए सजक है और पूरे तैयारी के साथ से कार्य कर रही है ।

the-habitat-ad

Screenshot 2024 08 25 161825 1
adani
15 aug 10

पूर्वी सिंहभूम के सभी पल्स पोलियो बूथ पर एवं 26 एवं 27 अगस्त को घर-घर जाकर पोलियो का खुराक सहिया,सेविका एवं गैर सरकारी संस्था के द्वारा पिलाया जाएगा, पूर्वी सिंहभूम जिला में कुल 395368 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, पूरे जिले में कुल 3066 बूथ बनाए गए हैं एवं 2804 टीम 187 ट्रांजिट टीम बनाया गया है, इस कार्यक्रम में डॉक्टर सी०पी० चौधरी, निदेशक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ,डॉक्टर साहिर पाल सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम, डॉ रंजीत पांडा जिला आरसीएच पदाधिकारी, डॉ ओपी केसरी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉक्टर सोमालिया स्पेशल मेडिकल ऑफिसर ,डब्लू एच ओ,जिला कार्यक्रम समन्वयक, सिटी प्रबंधक, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, बीटीटी एवं सहिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *