...

सीसीएल मुख्यालय में मेगा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 159 यूनिट रक्त एकत्र

CCL Blood Donation Camp

“रक्तदान — मानवता की सेवा में एक कदम”

रांची: सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के तहत सेंट्रल कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड (CCL) मुख्यालय, रांची में सोमवार 13 अक्टूबर को “मेगा रक्तदान शिविर” का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कर्मचारियों, उनके परिजनों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान कुल 159 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
शिविर का उद्घाटन सीसीएल के निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनके इस सामाजिक योगदान के लिए उत्साहवर्धन भी किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 18.11.42

अब तक 17 शिविरों में 1090 यूनिट रक्त एकत्र
सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के तहत अब तक सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में 17 रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन किया गया है। इन शिविरों में कुल 1090 यूनिट रक्त एकत्रित हो चुका है, जो कंपनी के सामाजिक सरोकार और मानवता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

रक्तदान — जीवन बचाने का संकल्प
रक्तदान न केवल किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है। इस आयोजन ने समाज में एकता, सहयोग और मानवता के मूल्यों को और सशक्त बनाया है। सीसीएल परिवार लगातार ऐसे अभियानों के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 18.11.42 1 1
The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

सीसीएल की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक
सेंट्रल कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड लंबे समय से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत स्वास्थ्य और सामुदायिक सहयोग से जुड़े कार्यक्रम चला रहा है। कंपनी की प्रतिबद्धता ही ऐसे जनसेवा उन्मुख आयोजनों को प्रेरित करती है। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों, उनके परिजनों और सहयोगी संस्थानों ने इस पहल के लिए सीसीएल को धन्यवाद दिया और भविष्य में अधिक से अधिक नागरिकों को इस प्रकार के अभियानों से जुड़ने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *