...

हिरणपुर थाना क्षेत्र में मारपीट व लूट के दो मामले दर्ज

jharkhand-apradh

हिरणपुर (झारखंड) : हिरणपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर थाना कांड संख्या 93/25 और 94/25 दर्ज किए गए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है और छापेमारी शुरू कर दी है।

Maa RamPyari Hospital

पहला मामला : मारपीट और जान से मारने की नीयत से हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांड संख्या 93/25 में आरोप है कि मानवेन्द्र सोरेन (ग्राम-रामापुरज) और अमित कुमार मंडल उर्फ लाबनी मंडल (ग्राम-तोड़ाई) ने मिलकर पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला किया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की नीयत से वार किया।

इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धाराएँ 147, 148, 149, 341, 323, 324, 325, 326(2), 307, 352, 353, 351(2), 296 सहित एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ 3(1)(r), 3(1)(s), 3(1)(x) लगाई हैं।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

दूसरा मामला : 50 हजार रुपये लूटने का आरोप
इसी दिन दर्ज कांड संख्या 94/25 में आरोप है कि मानिक मंडल (उम्र 32 वर्ष, ग्राम-रामापुरज), एलाबिन मंडल (ग्राम-तोड़ाई) और तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल रोककर पीड़ित से 50 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।

इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धाराएँ 341, 323, 325, 379, 392, 504, 506 लगाई हैं।

the-habitat-ad

पुलिस की कार्रवाई
दोनों मामलों में हिरणपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *