मोकामा से अनंत सिंह की धमाकेदार जीत, वीणा देवी को 28,206 वोटों से हराया
मोकामा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबले का अंत हो गया है। जदयू प्रत्याशी और इलाके के प्रभावशाली नेता अनंत सिंह ने बड़ा उलटफेर करते हुए 91,416 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी तथा बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को 28,206 वोटों से हराया।
दुलारचंद हत्याकांड में जेल के बावजूद बड़ी जीत
अनंत सिंह इस चुनाव में इसलिए भी सुर्खियों में रहे क्योंकि दुलारचंद यादव हत्याकांड में नाम आने के बाद वे जेल में बंद हैं। चुनाव प्रचार में शामिल न होने के कारण एक समय यह माना जा रहा था कि उनकी राह मुश्किल हो सकती है। लेकिन मतगणना की शुरुआत से ही वे लगातार बढ़त बनाए रहे और अंत में भारी अंतर से जीत हासिल करने में सफल हुए।
नामांकन के समय भी छाए रहे थे अनंत सिंह
मोकामा सीट पर उनकी चर्चा इसलिए भी खास रही क्योंकि जदयू की अंतिम सूची आने से पहले ही उन्होंने दावा कर दिया था कि पार्टी उन्हें ही टिकट देगी। टिकट की घोषणा से पहले ही वे नामांकन दाखिल करने पहुंच गए थे, जिससे मोकामा का राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया था। बाद में जदयू ने भी उनके नाम पर मुहर लगाकर उनके आत्मविश्वास को सही साबित कर दिया।
35 साल के दबदबे का जारी असर
अनंत सिंह और उनके परिवार का मोकामा–बारहिया इलाके में पिछले तीन दशक से अधिक का राजनीतिक प्रभाव रहा है।
इस बार भी मतदाताओं ने उन्हें मौका दिया और सभी तरह की अटकलों को दरकिनार करते हुए उन्हें भारी समर्थन दिया।
क्या मतलब है इस जीत का?
जदयू के लिए मोकामा जैसी प्रतिष्ठित सीट की जीत बड़ी राहत मानी जा रही है। दूसरे, दुलारचंद हत्याकांड के बाद उनकी राजनीतिक जमीन पर उठ रहे सवालों को इस जीत ने लगभग शांत कर दिया है। तीसरे, यह सीट मोकामा बनाम बारहिया की पारंपरिक लड़ाई का केंद्र रही है — जिसमें इस बार अनंत सिंह ने निर्णायक जीत दर्ज की।



