नेपाल में फेसबुक-व्हाट्सएप समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन

Nepal government imposed a big ban Nepal government imposed a big ban

काठमांडू: नेपाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने का आदेश जारी किया है। इस सूची में फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर), यूट्यूब, व्हाट्सएप, टिकटॉक, लिंक्डइन और थ्रेड्स जैसे बड़े ऐप शामिल हैं।

Maa RamPyari Hospital

क्यों लगाया गया बैन?
नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (NTA) ने कहा कि जो सोशल मीडिया कंपनियां नेपाल में आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन पर तत्काल प्रभाव से बैन लागू होगा। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को इन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है।

सरकार का मानना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर गलत सूचनाएं, फर्जी खबरें, साइबर अपराध और समाज विरोधी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही थीं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक शांति को खतरा था।

WhatsApp Image 2025 09 05 at 09.56.19
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

बैन किए गए 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट

  • फेसबुक
  • इंस्टाग्राम
  • एक्स (ट्विटर)
  • यूट्यूब
  • व्हाट्सएप
  • टिकटॉक
  • लिंक्डइन
  • थ्रेड्स
  • मैसेंजर
  • टेलीग्राम
  • स्नैपचैट
  • टिंडर
  • बम्बल
  • वीचैट
  • वीके (VKontakte)
  • क्वोरा
  • रेडिट
  • पिंटरेस्ट
  • डिस्कॉर्ड
  • सिग्नल
  • क्लबहाउस
  • लाइन
  • किक (Kik)
  • हाइक
  • स्काइप
  • ट्विच

यूजर्स पर असर
इस फैसले का सीधा असर नेपाल के लाखों सोशल मीडिया यूजर्स पर पड़ेगा। खासकर युवा, स्टूडेंट्स और ऑनलाइन बिज़नेस करने वाले लोग इस बैन से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

the-habitat-ad

सरकार का विकल्प
नेपाल सरकार ने कहा है कि यदि कोई भी कंपनी नेपाल में रजिस्टर्ड होकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करती है, तो उसके प्लेटफॉर्म से बैन हटाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *