...

रांची के शॉपिंग मॉल में 11,760 रुपये का सामान चोरी करते पकड़ी गई महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Woman Theft

रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला 11,760 रुपये के सामान की चोरी करते हुए पकड़ी गई। महिला की पहचान सोनी नाज (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मस्जिद गली सेक्टर-4, धुर्वा की रहने वाली है।

ईएएस सिस्टम ने पकड़ा चोरी का राज
महिला जब बिना बिलिंग कराए मॉल से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी ईएएस सिस्टम (Electronic Article Surveillance) ने अलार्म बजा दिया।सुरक्षा गार्डों ने महिला को तुरंत रोक लिया और तलाशी ली। उसके पास दो बैग मिले जिनमें च्यवनप्राश, क्रीम, शैंपू, चॉकलेट, ब्यूटी प्रॉडक्ट समेत कई वस्तुएं थीं। जांच में सामने आया कि सभी सामान बिना बिल के थे और चोरी से मॉल से बाहर ले जाने की कोशिश की जा रही थी।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
मॉल प्रशासन ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो महिला की हरकतें उसमें साफ नजर आईं। स्टोर मैनेजर शिव मेहता ने इस मामले में चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पूनम कुजूर ने बताया कि महिला को रंगे हाथ पकड़ा गया था। मॉल प्रबंधन की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

मॉल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
इस घटना के बाद मॉल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्णय लिया है। ईएएस सिस्टम और सीसीटीवी निगरानी के साथ-साथ हर प्रवेश और निकास बिंदु पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। रांची के मॉल में महिला द्वारा की गई यह चोरी एक बार फिर बताती है कि बड़े शहरों में चोरी की घटनाएं कितनी संगठित होती जा रही हैं। पुलिस की सतर्कता और तकनीकी निगरानी से यह मामला जल्द ही खुल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *