...

तनिष्क में फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स लॉन्च, आकर्षक छूट का मिल रहा मौका

तनिष्क ऑफर

वेडिंग सीजन के खास मौके पर तनिष्क ने अपने ग्राहकों के लिए “फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स” ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत गोल्ड और डायमंड आभूषणों की खरीदारी पर 20% की आकर्षक छूट दी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 15.27.20 caa8f522

तनिष्क ने शादी-ब्याह के सीजन को ध्यान में रखते हुए विशेष डिज़ाइन और ऑफर्स पेश किए हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है, जिससे ग्राहक किफायती दामों पर अपनी पसंदीदा ज्वैलरी खरीद सकते हैं।

बंधन के लिए परफेक्ट ऑफर:
कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर बंधुव्रत बनर्जी ने कहा कि लगन सीजन को ध्यान में रखते हुए इस ऑफर को लॉन्च किया गया है ताकि ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। ब्राइडल ज्वैलरी पर यह छूट ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद होगी। उन्होंने यह भी बताया कि शोरूम पर आने वाले ग्राहकों को उनकी परचेज वैल्यू पर विशेष डिस्काउंट दिया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 15.27.05 8887e009 edited
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

इसके साथ ही तनिष्क ने एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया है, जिसमें पुराने सोने के आभूषणों पर उचित मूल्य दिया जाएगा।

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

विभिन्न रेंज और डिज़ाइन:
कंपनी की एरिया सेल्स मैनेजर सागरिका हाजरा ने बताया कि तनिष्क शोरूम में 2 लाख से 10 लाख रुपये तक की रेंज में गोल्ड और डायमंड की आकर्षक ज्वैलरी उपलब्ध है, जो किसी भी खास मौके के लिए उपयुक्त हैं।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 15.27.20 dc7ca90f

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *