39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता संपन्न, एनके एरिया ने जीता ओवरऑल खिताब
Directorate General of Mines Safety के तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता, रेस्क्यू टीमों ने दिखाया दमखम
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित 39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता-2025 का समापन समारोह 10 अक्टूबर को गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। Directorate General of Mines Safety (डीजीएमएस) के तत्वावधान में और Central Coalfields Limited (सीसीएल) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में एनके एरिया की टीम ने ओवरऑल बेस्ट टीम का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
यह प्रतियोगिता 8 से 9 अक्टूबर तक रामगढ़ स्थित खान बचाव केंद्र और भुरकुंडा भूमिगत खदान में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में सीसीएल के विभिन्न एरिया की रेस्क्यू टीमों ने हिस्सा लिया और आपात स्थितियों से निपटने की अपनी विशेष क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

गरिमामय समापन समारोह
समापन समारोह सीसीएल मुख्यालय, रांची में हुआ। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खान सुरक्षा उपमहानिदेशक (दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र) डॉ. एस. एस. प्रसाद मौजूद थे। इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सी. एस. तिवारी तथा मुख्य सतर्कता पदाधिकारी श्री पंकज कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
डीजीएमएस की ओर से मुख्य निर्णायक के रूप में खान सुरक्षा निदेशक श्री अजीत कुमार और निर्णायक के रूप में डीजीएमएस व सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विजेताओं को मिला सम्मान
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एनके एरिया की टीम को ओवरऑल बेस्ट टीम घोषित किया गया। बरका सायल टीम ने दूसरा स्थान और मगध-संघमित्रा टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा विभिन्न चरणों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. एस. एस. प्रसाद ने अपने संबोधन में खान सुरक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि रेस्क्यू टीमों की तत्परता और समर्पण ही किसी भी आपदा की स्थिति में जीवन रक्षा की कुंजी होती है। उन्होंने सभी कर्मियों से कार्य संस्कृति में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

सुरक्षा संस्कृति पर बल
सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों की सराहना की और आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “सुरक्षा सीसीएल की सर्वोच्च प्राथमिकता है और रेस्क्यू कर्मियों का यह समर्पण संगठन की मजबूती को दर्शाता है।”

सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत से हुआ। पंजाब रेजीमेंट के मिलिट्री बैंड ने अतिथियों का स्वागत किया। डीएवी स्कूल, गांधीनगर की छात्राओं ने गणेश वंदना, वाद्ययंत्र प्रस्तुति, महिषासुर मर्दन नृत्य और खान बचाव अभियान पर आधारित नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बड़ी संख्या में हुई उपस्थिति
समापन समारोह में महाप्रबंधक (सु एवं ब) श्री विनोद कुमार, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक, अधीक्षक (बचाव सेवा) श्री विकास कुमार, सीसीएल के अधिकारी-कर्मचारी, जेसीएससी, सेफ्टी बोर्ड एवं वेलफेयर बोर्ड के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आपातकालीन परिस्थितियों में रेस्क्यू टीमों की तत्परता और दक्षता खनन क्षेत्र में सुरक्षा की रीढ़ है। इस आयोजन से न केवल सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा मिला है, बल्कि टीम भावना और कौशल का भी शानदार प्रदर्शन हुआ।



