झारखंड चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी ने किए बड़े वादे
रांची : झारखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रांची में प्रेस वार्ता कर कई बड़े वादे किए। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए झारखंड के लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो राज्य में आरक्षण बढ़ाने और जातिगत जनगणना कराने जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे।
जातिगत जनगणना और आरक्षण में बढ़ोतरी का वादा
राहुल गांधी ने कहा, “झारखंड में सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी।” उन्होंने आश्वासन दिया कि अनुसूचित जनजाति (ST) का आरक्षण 26-28%, अनुसूचित जाति (SC) का आरक्षण 10-12% और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का आरक्षण 14-27% तक बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करना चाहती है। जब लोकसभा में हमने उनसे आरक्षण बढ़ाने की मांग की, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।”
राहुल गांधी ने जोर दिया कि आरक्षण को 50% की सीमा से आगे बढ़ाने का काम उनकी सरकार करेगी, क्योंकि जातिगत जनगणना से ही आबादी के अनुपात में आरक्षण तय हो सकेगा।
बेटियों के लिए 2500 रुपये और 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा
राहुल गांधी ने झारखंड की बेटियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार बनते ही हर बेटी को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य के गरीब आदिवासियों और जरूरतमंदों के लिए 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने की भी गारंटी दी। इससे गरीब परिवार देश के बड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
शिक्षा के लिए बड़े कदम
राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हर ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज और हर जिले में एक तकनीकी शिक्षा संस्थान खोला जाएगा। इससे युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
गरीब बनाम पूंजीपतियों की लड़ाई
उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा, “एक तरफ पूंजीपति हैं, और दूसरी तरफ गरीब। हमारी सरकार हमेशा गरीबों के लिए काम करेगी, जबकि मोदी सरकार अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने में लगी है। यह लड़ाई हम मरते दम तक लड़ते रहेंगे।”
सत्ता में वापसी की उम्मीद
राहुल गांधी ने भरोसा जताया कि झारखंड के लोग इस बार कांग्रेस और महागठबंधन को सत्ता में वापसी का मौका देंगे। उन्होंने कहा, “हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। झारखंड को न्याय दिलाना हमारा संकल्प है।”
झारखंड में 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले राहुल गांधी के ये वादे और तीखे हमले चुनावी राजनीति को नई दिशा देने वाले साबित हो सकते हैं।



