श्रीवास्तव गैंग के चार आरोपी गए न्यायिक हिरासत में पतरातु रेलवे ओवर ब्रीज में फायरिंग और रंगदारी का था मामला

श्रीवास्तव गैंग
Share Link

Maa RamPyari Hospital

रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र में पुलिस ने रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट में चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसकी जानकारी एसपी अजय कुमार ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी । बता दे कि MGCPL कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे रेलवे फ्लाई ओवर ब्रीज पर अमन श्रीवास्तव गिरोह के गुर्गों ने फायरिंग की थी। उक्त घटना के अनुसंधान के क्रम में एसपी अजय कुमार रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पतरातु ऐलेक्सा रिसोर्ट, तालाटांड में MGCPI कंपनी के प्रतिनिधि के पीपीसाथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य मीटिंग करने वाले है।

Maa RamPyari Hospital

the-habitat-ad RKDF

उक्त पसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को सादे लिबास में ऐलेक्सा रिसोर्ट कैंपस तालाटांड में तैनात किया गया। तैनात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संदेह के आधार पर दो लोगों के पास जाकर पूछताछ किया गया, तो वे अपना नाम पता छुपाने लगे तथा वहीं से चलाकी से भागने का प्रयास किये।

जिसे तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा पकड़ा गया ओर पूछताछ करने एक ने अपना नाम दीपक कुमार तथा दूसरे ने शहादत अंसारी बताया । दोनों लोगों की तलाशी लेने पर इनके पास से 09 mm का लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ । आगे इन लोगों के द्वारा बताया गया कि उक्त मीटिंग की प्लानिंग होटवार जेल में बंद अमन श्रीवास्तव गिरोह के रियाज अंसारी, और अमन श्रीवास्तव, के द्वारा तैयार किया गया था। इन लोगो को मीटिंग कर लेवी की राशि तय करना था। उक्त मीटिंग को अंजाम देने के लिए ऐलेक्सा रिसोर्ट के बाहर तीन लोग रेकी कर रहे थे। जिसमे से एक व्यक्ति एहसान अंसारी,को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पतरातु थाना में रंगदारी Arms Act. दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *