लॉटरी के आधार पर निर्धारित हुआ नया एसएमसी नेतृत्व, नसीम अंसारी बने अध्यक्ष
हिरणपुर (पाकुड़): बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के पुनर्गठन को लेकर आयोजित ग्रामसभा में नए नेतृत्व का चयन किया गया। हिरणपुर बाजार, सुंदरपुर, जबरदहा और हाथकाठी पोषक क्षेत्र से आए अभिभावकों की उपस्थिति में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया, लेकिन मत संख्या बराबर होने के कारण परिणाम लॉटरी के आधार पर तय किया गया।
नसीम अंसारी अध्यक्ष और पूर्णिमा देवी उपाध्यक्ष चुनी गईं
मत बराबर आने के बाद लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें मो. नसीम अंसारी को नए अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। वहीं जबरदहा की पूर्णिमा देवी उपाध्यक्ष पद के लिए चुनी गईं।
यह निर्णय पूरी पारदर्शिता और अभिभावकों की उपस्थिति में लिया गया, जिससे चयन प्रक्रिया को लेकर किसी तरह की शंका की गुंजाइश नहीं रही।
समिति के सदस्य भी चयनित, कई नए चेहरे शामिल
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में तृष्णा दत्ता, गंगाधर रक्षित, जितेंद्र रविदास, कुंदन रविदास, सलाम अंसारी, चंदा रुज, रीता देवी और पूर्णिमा देवी का चयन किया गया।
नई समिति से उम्मीद जताई जा रही है कि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था, पठन-पाठन की निगरानी और सरकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन में यह टीम प्रभावी भूमिका निभाएगी।
विद्यालय में शिक्षकों की कमी चिंता का विषय
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विद्यालय प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन वर्ष की अवधि पूर्ण होने के बाद समिति का पुनर्गठन आवश्यक था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यालय में कुल 1125 छात्र नामांकित हैं, लेकिन केवल तीन सरकारी और सात पारा शिक्षक ही कार्यरत हैं।
शिक्षक अनुपात में यह भारी कमी पठन-पाठन व्यवस्था पर गहरा प्रभाव डाल रही है और अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई प्रक्रिया
ग्रामसभा में प्रखंड संसाधन केंद्र लिट्टीपाड़ा के बीआरपी मो. इरशाद आलम, सीआरपी जयंत कुमार दत्ता, अभिजीत कुमार चक्रवर्ती सहित अन्य शिक्षाकर्मी मौजूद रहे।
अधिकारियों की निगरानी में पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से सम्पन्न हुई।



