...

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कुकडू में 500 दिव्यांगों को बांटे गए कंबल, आजसू नेता हरे लाल महतो हुए शामिल

Divyang Diwas Jharkhand

सरायकेला (बिद्युत महतो) : सरायकेला-खरसावां जिले के कुकडू हाट टोला में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकलांग संरक्षण समिति द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए और उनके उत्थान, अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

WhatsApp Image 2025 12 03 at 8.56.35 PM 1

इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा उन्हें पर्याप्त सुविधाएँ और सम्मान अभी भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग रखी कि दिव्यांगजन पेंशन को बढ़ाकर प्रति माह 3000 रुपये किया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।

सम्मेलन में रखा गया मांगपत्र
कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र अंचलाधिकारी को सौंपा गया। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सुविधा और रोजगार में दिव्यांगों के लिए निश्चित प्रावधानों की मांग की गई।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव सहित कई वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांगजन का संरक्षण मानवता का मूल आधार है और समाज को उनके लिए अधिक संवेदनशील होना चाहिए।

WhatsApp Image 2025 12 03 at 8.56.01 PM
The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

500 दिव्यांगों के बीच बांटे गए कंबल
ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए हरे लाल महतो ने लगभग 500 दिव्यांगजन के बीच कंबल वितरण किया। उन्होंने कहा कि ठंड के दिनों में दिव्यांगजन अतिरिक्त कठिनाइयों का सामना करते हैं, ऐसे में उनकी मदद करना सामाजिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, ग्रामीण और समिति के सदस्य मौजूद थे। कुकडू में आयोजित यह कार्यक्रम दिव्यांगजन के सम्मान, अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा को लेकर एक मजबूत संदेश देता है।

WhatsApp Image 2025 12 03 at 8.56.35 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *