पाकुड़ के विकास को गति देने के लिए सक्रिय हुए शाहिद इक़बाल, नगर विकास मंत्री सुदीव्यू कुमार को सौंपा मांग-पत्र
पाकुड़: झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने पाकुड़ जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर बुधवार को नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदीव्यू कुमार सोनू से मंत्री आवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र और शिक्षा व्यवस्था की ज्वलंत समस्याओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एक विस्तृत मांग-पत्र सौंपा।
मुलाकात के दौरान शाहिद इक़बाल ने कहा कि पाकुड़ नगर परिषद अभी भी आधुनिक भवन से वंचित है। पुराने और असुविधाजनक भवनों में कार्यालय संचालन होने के कारण प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पाते और लोगों को भी लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आग्रह किया कि पाकुड़ में एक आधुनिक नगर भवन का निर्माण किया जाए, जिससे प्रशासनिक दक्षता बढ़े और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।
शहर में मैरेज हॉल की आवश्यकता पर जोर
शाहिद इक़बाल ने कहा कि पाकुड़ में वर्षों से एक बड़े और मानक आधारित मैरेज हॉल की कमी महसूस की जा रही है। सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थान न होने से आम लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने मांग की कि नगर परिषद क्षेत्र में एक सुविधायुक्त मैरेज हॉल का निर्माण जल्द शुरू किया जाए।
केकेएम कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू करने की मांग
शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए शाहिद इक़बाल ने कहा कि कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज (केकेएम कॉलेज) में वर्षों से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। इस कारण पाकुड़ के छात्रों को एमए, एमएससी और अन्य स्नातकोत्तर कोर्स करने के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे आर्थिक और सामाजिक समस्याएँ बढ़ जाती हैं।
उन्होंने मांग की कि निम्नलिखित विषयों में पीजी कोर्स जल्द शुरू किए जाएँ— उर्दू, सोशियोलॉजी, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बॉटनी और जूलॉजी।
मंत्री ने आश्वासन दिया—”जल्द होगी कार्रवाई”
मंत्री सुदीव्यू कुमार सोनू ने शाहिद इक़बाल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि पाकुड़ के विकास से जुड़े इन सभी विषयों पर शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर परिषद भवन और कॉलेज में PG कोर्स शुरू करने जैसी प्राथमिकताओं पर विभाग जल्द निर्णय लेगा।
इस मुलाकात को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाएं तेज हैं और लोगों को उम्मीद है कि इन मांगों पर अमल होने से पाकुड़ में शिक्षा, प्रशासन और आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।



