स्व रिझु नाथ चौधरी का मनाया गया 10वां पुण्य तिथि

प्रखर व्यक्तित्व के धनी रामगढ़ के पूर्व प्रमुख स्व रिझु नाथ चौधरी का 10वां पुण्य तिथि श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान चितरपुर सांडी स्थित पैतृक आवास में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रोशन लाल चौधरी, विधायक सुनीता चौधरी, ज्योति कुमार चौधरी, जिप अध्यक्ष सुधा चौधरी सहित अन गणमान्य व जनप्रतिनिधियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।


इस दौरान, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि, स्व० रिझू नाथ अदम साहस व प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे। शिक्षा के प्रति उनका इतना लगाव था कि क्षेत्र को शिक्षा की दृष्टि में अव्वल देखना चाहते थे उन्हीं की प्रेरणा हमें ऊर्जा प्रदान करती ह। वहीं, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रमुख के प्रेरणा से हमें नित नई ऊर्जा मिलती है आज उनके लंबे संघर्ष और समाज को जागरूक करने में उनका भरपूर योगदान रहा।

हम लोग भी समाज को एक संदेश देते हैं कि समाज में एकजुटता रहने से लोगों को जागरूक करने से समाज तरक्की करता है इनके पुण्य तिथि के अवसर
पर सभी लोग उपस्थित भी होते हैं और हम लोग हजारों वृक्ष हर वर्ष बांटते भी है। उनके याद में ताकि लोग उनको याद करते रहे और हर लोग अपने अपने घर में वृक्ष लगाए
