...

अवैध बालू परिवहन के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई स्थानों पर अस्थायी चेकनाका स्थापित

Illegal Sand Transport

सरायकेला (बिद्युत महतो): सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने अवैध बालू परिवहन पर नकेल कसते हुए ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड में गुरुवार से अस्थायी चेकनाके संचालित करने की शुरुआत कर दी है। उपायुक्त नितीश कुमार सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल ने दोनों प्रखंडों के संवेदनशील मार्गों पर दंडाधिकारियों की तैनाती की है।

ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत हुई कार्रवाई
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कि कुकड़ू प्रखंड के सिरुम चौक, ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक और ईचागढ़ थाना के रास्ते से लगातार अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए और अवैध खनन माफिया पर अंकुश के लिए चेकनाका लगाने का निर्णय लिया।

तीन पालियों में दंडाधिकारी तैनात
प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए चार प्रमुख स्थानों पर तीन शिफ्टों में दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है— सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक। दंडाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आने-जाने वाले वाहनों की जांच करें, अवैध बालू व पत्थर ढोने वाले ट्रकों की फोटोग्राफी करें और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

पहले दिन झाडुवा मोड़ पर कड़ी निगरानी
गुरुवार सुबह झाडुवा मोड़ के समीप चेकनाका पर दंडाधिकारी और स्थानीय पुलिस तैनात दिखे। टीम हर गुजरने वाले वाहन की जांच कर रही थी और अवैध परिवहन पर सख्त नजर बनाए हुए थी। प्रशासन ने बताया कि गौरांगकोचा और टीकर में भी जल्द बेरियर स्थापित कर दिए जाएंगे।

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

जल्द होगा व्यापक प्रवर्तन अभियान
अधिकारी ने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए एक विस्तृत अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि चेकनाका व्यवस्था से अवैध बालू परिवहन पर काफी हद तक रोक लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *