भीषण गर्मी में राहत: युवा समाजसेवी किरीटी दास ने खुद के खर्चे पर दुरुस्त कराया जल मिनार, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला शुद्ध पेयजल

किरीटी दास समाजसेवी
Share Link

पंचायत की अनदेखी के बाद उठाया जिम्मा, जनसेवा को बताया सबसे बड़ा धर्म

सरायकेला, 6 मई 2025: ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सितु बाजार के समीप स्थित सौर ऊर्जा चालित जल मिनार के लंबे समय से खराब रहने के कारण जहां क्षेत्र के सैकड़ों लोग पेयजल संकट से जूझ रहे थे, वहीं अब एक युवा समाजसेवी किरीटी दास के प्रयासों से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

Maa RamPyari Hospital

गौरतलब है कि यह जल मिनार विधायक निधि से स्थापित किया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसका मोटर जल चुका था, साथ ही पाइपलाइन और नल भी क्षतिग्रस्त हो चुके थे। पंचायत प्रतिनिधियों को कई बार मरम्मती के लिए ग्रामीणों ने गुहार लगाई, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी।

इस संकट को देखते हुए युवा समाजसेवी किरीटी दास ने स्वयं के खर्चे पर मोटर, पाइपलाइन और नल की मरम्मत करवा कर जल मिनार को पुनः चालू कराया। अब इस जल मिनार से बाजार क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

whatsapp channel Maa RamPyari Hospital

जनसेवा से मिला सुकून

किरीटी दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “लोगों को इस भीषण गर्मी में शुद्ध जल उपलब्ध कराना मेरे लिए सबसे बड़ा धर्म है। जब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने पहल नहीं की, तब मुझे लगा कि यह काम खुद करना चाहिए। इससे जो संतोष मिला, वह किसी पुरस्कार से कम नहीं।”

the-habitat-ad RKDF

ग्रामीणों ने जताया आभार

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को जल संकट के बारे में बताया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किरीटी दास ने बिना किसी पद या अपेक्षा के जो सेवा कार्य किया है, वह एक मिसाल है। लोगों ने उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि “आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *