रांची में राहुल दुबे गैंग से पुलिस की मुठभेड़, दो अपराधी घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद
रांचीः राज्य की राजधानी रांची में पुलिस और कुख्यात अपराधी गिरोह Rahul Dubey Gang के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह एनकाउंटर रातू थाना क्षेत्र के ठाकुर गांव-खलारी सीमा इलाके में हुआ। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गिरोह के दो कुख्यात अपराधी साजन अंसारी और अमित गुप्ता गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने खदेड़कर दबोच लिया।
सटीक इनपुट पर पुलिस की कार्रवाई
ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि अपराधियों के मूवमेंट की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम रातू, ठाकुर गांव और खलारी थाना क्षेत्रों की सीमा पर पहुंची थी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी घायल हुए और मौके पर ही पकड़ लिए गए। वहीं दो अपराधियों को भागते वक्त पुलिस ने धर दबोचा।
8 पिस्टल और कारतूस बरामद
मुठभेड़ के बाद जब पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए। पुलिस ने मौके से 8 पिस्टल और दर्जनों कारतूस जब्त किए हैं। फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है ताकि हथियारों की विधिवत जब्ती की जा सके।
घायल अपराधियों की पहचान
जिन अपराधियों को गोली लगी है उनकी पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में की गई है। दोनों लंबे समय से राहुल दुबे गिरोह के लिए सक्रिय थे। अन्य दो गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है, जिससे गिरोह की आगे की गतिविधियों का खुलासा होने की संभावना है।
कोयला वर्चस्व को लेकर हुई थी जुटान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमन साहू के मारे जाने के बाद गिरोह की कमान अब राहुल दुबे ने संभाल रखी है। हाल के दिनों में कोयलांचल इलाके में रंगदारी की रकम बंद होने से गैंग कमजोर पड़ गया था। इसी कारण दहशत कायम करने के लिए गैंग के दर्जनभर सदस्य हथियारों से लैस होकर खलारी इलाके की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही उन्हें घेर लिया।
चार थानों की टीम ने की कार्रवाई
एनकाउंटर की कार्रवाई ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर के नेतृत्व में की गई। इसमें रातू, खलारी, ठाकुर गांव और आस-पास के थाना क्षेत्रों की पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। मौके पर पहुंचते ही अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर उन्हें काबू में कर लिया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल गिरफ्तार चारों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ में गिरोह की आगे की साजिश और अन्य सदस्यों के ठिकानों का खुलासा होगा। पुलिस ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है।



