NDA में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, चिराग पासवान जल्द करेंगे ऐलान
BJP और LJP के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बनी, 25 से 26 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकते हैं चिराग पासवान
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग का गतिरोध अब समाप्त होता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, Chirag Paswan और Bharatiya Janata Party के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है। संभावना जताई जा रही है कि लोजपा (रामविलास) अब 25 से 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। इसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की संभावना है।
सीटों पर बनी सहमति, खत्म हुआ गतिरोध
बीते कुछ हफ्तों से NDA में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान चल रही थी। चिराग पासवान 35 से 40 सीटों की मांग पर अड़े हुए थे, जबकि बीजेपी कम सीटें देने के पक्ष में थी। इसी विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री Nityanand Rai को सौंपी गई थी। राय ने कई चरणों में चिराग पासवान से मुलाकात की और अंततः सीट शेयरिंग डील पर सहमति बन गई।
‘डील डन’ पर चिराग का संकेत
शुक्रवार को हुई अहम बैठक के बाद जब चिराग पासवान अपने मंत्रालय के लिए निकले, तो पत्रकारों ने उनसे पूछा — “क्या डील फाइनल हो गई है?” इस पर उन्होंने सिर हिलाकर सहमति जताई। इससे पहले नित्यानंद राय भी मुस्कुराते हुए मीडिया से बोले, “हमारे चेहरों की मुस्कान ही सब कुछ बता रही है। सब कुछ पॉजिटिव है।”
चिराग पासवान ने भी इस बयान पर हामी भरते हुए कहा, “राय ने जो कहा, वही स्थिति है। सभी बातें समय आने पर विस्तार से साझा की जाएंगी।”
मांझी की नाराज़गी भी सुलझने की उम्मीद
सीट बंटवारे के मुद्दे पर जहां चिराग पासवान नाराज थे, वहीं Jitan Ram Manjhi भी असंतोष जता चुके थे। सूत्रों के मुताबिक, अब NDA गठबंधन में सब कुछ लगभग तय हो चुका है और जल्द ही सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। माना जा रहा है कि इस घोषणा के बाद गठबंधन चुनावी मोड में पूरी ताकत से उतर जाएगा।
अब चुनावी रणनीति पर होगा फोकस
NDA में सीट शेयरिंग का विवाद खत्म होते ही अब सभी दलों का फोकस चुनाव प्रचार और रणनीति पर होगा। बीजेपी, लोजपा और हम पार्टी (HAMS) एकजुट होकर विपक्ष को चुनौती देने की तैयारी में हैं।


