...

सम्राट के गृह मंत्री बनते ही बड़ी कार्रवाई—बेगूसराय एनकाउंटर में कुख्यात शिवदत्त राय घायल

Begusarai Encounter

बिहार: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद गृह विभाग की कमान बदलते ही अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तेज होती दिख रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय का प्रभार मिलने के सिर्फ 24 घंटे बाद बेगूसराय में एक और बड़ा एनकाउंटर सामने आया है, जिसमें कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय पुलिस की गोली से घायल हो गया।

बेगूसराय में देर रात एनकाउंटर, STF और जिला पुलिस संयुक्त अभियान में लगी
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर और शालिग्रामी गांव के बीच देर रात हुई। जिला पुलिस और STF की संयुक्त टीम को शिवदत्त राय की लोकेशन की गुप्त सूचना मिली थी। जैसे ही टीम ने इलाके में दबिश दी, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

फायरिंग में कुख्यात शिवदत्त राय गोली लगने से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से आधिकारिक प्रेस बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

कौन है शिवदत्त राय?
शिवदत्त राय बेगूसराय और आसपास के जिलों में कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है। उस पर हत्या, रंगदारी, लूट और गैंग ऑपरेशन चलाने जैसे कई संगीन आरोप हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी, और कई बार उसकी लोकेशन मिलने पर भी वह गिरफ्त से बच निकलता था।

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

तेघड़ा एनकाउंटर के 48 घंटे बाद एक और बड़ी कार्रवाई
दो दिन पहले ही बेगूसराय के तेघड़ा में पुलिस ने एक अन्य गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ की थी। अब 48 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई से साफ है कि प्रशासन नए सिरे से कानून-व्यवस्था सख्त करने की दिशा में अग्रसर है।

गृह विभाग संभालते ही सम्राट चौधरी की पहली बड़ी सफलता?
इस घटनाक्रम का राजनीतिक महत्व भी बताया जा रहा है। दरअसल, सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री बनने के साथ ही गृह विभाग का प्रभार लिया है—एक ऐसा विभाग जो लगभग 20 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास था। गृह प्रभार बदलने के ठीक अगले दिन ही बेगूसराय में बड़ी कार्रवाई ने सियासी गलियारों में चर्चा बढ़ा दी है। इसे “संदेश देने वाली कार्रवाई” के रूप में भी देखा जा रहा है कि नई सरकार अपराध पर सख्ती दिखाने के मूड में है।

अधिकारिक बयान का इंतजार—स्थिति पर नजर

पुलिस सूत्रों के अनुसार—

  • शिवदत्त राय के साथ दो-तीन अन्य अपराधी भी थे
  • फरार अपराधियों की तलाश जारी है
  • घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं

लेकिन इन बातों की पुष्टि आधिकारिक बयान के बाद ही होगी।

बेगूसराय: अपराध के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ तेज
बेगूसराय पिछले कई महीनों से अपराधियों के निशाने पर रहा है। लगातार हो रही रंगदारी, गोलीबारी और हत्या के मामलों ने लोगों में भय का माहौल पैदा किया था। अब STF की सक्रियता और पुलिस की तेज कार्रवाई से उम्मीद बढ़ी है कि नए गृह मंत्री के कार्यभार संभालते ही अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *