यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए करती थी जासूसी, हाई कमीशन से जुड़े कर्मचारी से मुलाकात में हुआ खुलासा

नई दिल्ली, 18 मई 2025: हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारत की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ज्योति ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ संपर्क स्थापित कर भारत विरोधी गतिविधियों में भाग लिया।

ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jio’ है, जिसमें 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। अपने सोशल मीडिया प्रभाव के कारण वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की नजर में आ गई थी।
क्या है मामला?

2023 में पाकिस्तान दौरे के दौरान ज्योति ने लाहौर, कटासराज मंदिर और अनारकली बाजार जैसे इलाकों के वीडियो शूट किए। इसी दौरान वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई, जिसने उसे डिनर पर बुलाया और बाद में पाक खुफिया एजेंटों से मिलवाया।
जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति ने राणा शाहबाज़ उर्फ ‘जट्ट रंधावा’ के नाम से सेव एक एजेंट से व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म पर संवाद किया। इस दौरान उसने संवेदनशील जानकारियां साझा कीं।


कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
ज्योति पर IPC की धारा 152 और Official Secrets Act, 1923 की धाराएं 3, 4, 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें हिसार की अदालत में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की पुलिस रिमांड दी गई है। केस की जांच हिसार इकोनॉमिक ऑफेंसेज़ विंग को सौंप दी गई है।
ज्योति के साथ 6 अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन पर खुफिया जानकारी पाकिस्तान एजेंसियों से साझा करने का शक है।