रांची लाइफ केयर अस्पताल ने पूरे किए 10 साल, मरीजों की सेवा में रचे कई कीर्तिमान

Ranchi life care hospital 10 years celebrationi Ranchi life care hospital 10 years celebrationi

डायरेक्टर डॉ. रजनीश कुमार ने नए अस्पताल और बेड क्षमता बढ़ाने की घोषणा की

अपनी 10वीं वर्षगांठ पर IMA सभागार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कर्मियों को किया सम्मानित

मुनादी live से अमित की रिपोर्ट: राजधानी रांची के बूटी मोड़ स्थित लाइफ केयर अस्पताल ने अपनी स्वास्थ्य सेवा की गौरवपूर्ण यात्रा के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने IMA सभागार में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और सहयोगी कर्मियों को उनके निरंतर समर्पण और सेवा-भाव के लिए सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 19.44.08
Maa RamPyari Hospital

सेवा की 10 साल की गौरवगाथा
साल 2014 में शुरू हुए रांची लाइफ केयर अस्पताल ने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान एक विश्वसनीय स्वास्थ्य केंद्र के रूप में बना ली। बेहतर इलाज, आधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सकों और मानवता-आधारित सेवा भावना ने इसे झारखंड और आसपास के राज्यों के मरीजों की पहली पसंद बना दिया। इन दस वर्षों में हजारों मरीजों को नई जिंदगी मिली और अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कीं।

डायरेक्टर डॉ. रजनीश कुमार का संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रजनीश कुमार ने कहा—

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital


“लाइफ केयर अस्पताल की सफलता टीम की मेहनत और सेवा भावना का परिणाम है। यह सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि मरीजों का भरोसेमंद परिवार है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल और ओडिशा से भी मरीज हम पर भरोसा कर इलाज के लिए आते हैं।”: डॉ. रजनीश कुमार

paras-trauma
ccl

उन्होंने घोषणा की कि अस्पताल की बेड क्षमता जल्द ही 50 से बढ़ाकर 75 की जाएगी ताकि अधिक मरीजों को सुविधा मिल सके। साथ ही इसी वित्तीय वर्ष में एक नए अत्याधुनिक अस्पताल की शुरुआत करने की योजना पर भी काम चल रहा है। डॉ. रजनीश कुमार ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए विशेष परामर्श शिविर और निःशुल्क चिकित्सा योजनाएं जारी रहेंगी।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 19.38.12
the-habitat-ad

डॉ. हेमलता भारती ने जताया आभार
अस्पताल की सह-निदेशक डॉ. हेमलता भारती ने इस अवसर पर कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से टीमवर्क और समर्पण की मिसाल है। उन्होंने कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा—

adani
15 aug 10


“हर नर्स, डॉक्टर और कर्मचारी ने इस अस्पताल को एक परिवार की तरह संभाला है। यही कारण है कि आज हम 10 साल पूरे करने पर गर्व से कह सकते हैं कि हमने मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने में कभी कोई कमी नहीं रखी।” :- डॉ. हेमलता भारती

रंगारंग प्रस्तुतियों से गूंजा सभागार
IMA सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुति ने समा बांध दिया। अस्पताल के कर्मचारियों और उनके बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई। साथ ही, सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन और अन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 8.10.25 PM

उपस्थित रहे गणमान्य
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ. विभाष चंद्रा, डॉ. रंजीत, डॉ. विवेक गोस्वामी, डॉ. आलोक, डॉ. राहुल, डॉ. सैम, डॉ जमाल, डॉ हरीश और डॉ वकार अहमद सहित चिकित्सा जगत और सामाजिक क्षेत्र की कई हस्तियां उपस्थित रहीं। सभी ने अस्पताल की उपलब्धियों की सराहना की और आगे की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 19.44.07

स्वास्थ्य सेवा में नई उड़ान की तैयारी
लाइफ केयर अस्पताल अब झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई उड़ान भरने की तैयारी में है। आधुनिक उपकरणों, डिजिटल हेल्थ सुविधाओं और सुपर स्पेशियलिटी विभागों की शुरुआत पर काम किया जा रहा है। डायरेक्टर मंडल का कहना है कि आने वाले वर्षों में रांची लाइफ केयर अस्पताल न केवल प्रदेश बल्कि पूरे पूर्वी भारत का प्रमुख चिकित्सा केंद्र बनेगा।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 19.44.07 1

10 साल की इस यात्रा ने यह साबित कर दिया कि अगर सेवा और संवेदना को आधार बनाया जाए, तो किसी भी संस्थान को सफलता की ऊँचाइयों तक ले जाया जा सकता है। रांची लाइफ केयर अस्पताल ने न सिर्फ इलाज बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी अपना धर्म बनाया और यही इसकी सबसे बड़ी पूंजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *