एक ब्यक्ति अपने गले में अजगर सांप लपेटकर मानगों के समीप घूम रहा था,तभी अजगर सांप ने उसका गला घोंट दिया, मौके पर में ही ब्यक्ति का हुआ मौत,ब्यक्ति तो मर गया लेकिन अजगर सांप अगल-बगल घूमने लगा,जिससे अफरा तफरी कुछ देर के लिए मच गया। वहीं एक सपेरा को बुलाकर सांप को पकड़ा गया।