श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में गीता जयंती आयोजित!

गीता जयंती
Share Link

श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में आज मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी जीसे मोक्षदा एवं बैकुंठ एकादशी कहा जाता है दिनांक 11 दिसंबर बुद्धवार को प्रातः दस बजे से गीता जयंती का दिव्य आयोजन किया गया
श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में आज प्रथम बार गीता जयंती का आयोजन किया गया

Maa RamPyari Hospital


गीता जयंती के आज के कार्य क्रम के अन्तर्गत प्रारंभ में गीता जी की पवित्र पोथी का पुजन किया गया इसके बाद विद्वान आचार्य जी के द्वारा गीता जयंती के बारे में एवं भगवान् योगेश्वर श्रीकृष्ण के द्वारा महाभारत के युद्ध में अर्जुन को दिये गये गीता जी के उपदेश पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया, भगवान् श्री कृष्ण एवं श्री हरि के नाम का संकिर्तन किये जाने के पश्चात 13 विद्वान पंडितों के द्वारा श्री गीता जी का पाठ किया गया
इस अवसर पर गीता जी, श्री कृष्ण एवं श्री हरि की विशेष पुजा अर्चना आरती कर भोग लगाया गया एवं उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया |


आज गीता जयंती के अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित 13 विद्वान पंडितों का विशिष्ट सम्मान भी किया गया
गीता जयंती के अवसर पर आज श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी जुगसलाई के अध्यक्ष श्री छीतरमल धूत ने सपत्नीक गीता जी की पुजा की।

Maa RamPyari Hospital

आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी जुगसलाई के महामंत्री अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल रामूका ,
सांवर लाल शर्मा, पवन सिंगोदिया, जगदीश धूत,
अंजनी सिंगोदिया, राजेश आदि सक्रिय रूप से उपस्थित थे
यह जानकारी मीडिया प्रभारी सांवर लाल शर्मा एवं बी एन शर्मा ने
संयुक्त रूप से दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *