ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में अग्रसर भारत: कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने CCL और CMPDI की संयुक्त समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

coal minister (1) coal minister (1)

समयबद्ध प्रगति, नवाचार और पारदर्शिता पर विशेष जोर

रांची, 4 मई 2025: भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने आज राजधानी रांची में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) की संयुक्त उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर दोनों कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व एवं वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही। बैठक में बीते वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों, चुनौतियों और भावी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

Maa RamPyari Hospital

वित्तीय प्रदर्शन, परियोजनात्मक प्रगति और रणनीतिक पहलें बनीं केंद्र बिंदु

बैठक के दौरान माननीय मंत्री श्री दुबे ने CCL और CMPDI द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि, “देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में इन संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता, सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन भी हमारी प्राथमिकताएं हैं।”

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें, तकनीकी नवाचारों और डिजिटलीकरण को बढ़ावा दें, पर्यावरण संरक्षण और स्थायित्व के सिद्धांतों को कार्य योजना में शामिल करें और पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व की भावना को संस्थागत स्तर पर सुदृढ़ करें।

paras-trauma
ccl

WhatsApp Image 2025 05 04 at 3.13.13 PM
the-habitat-ad

सीसीएल और सीएमपीडीआई नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी

adani
15 aug 10

इस समीक्षा बैठक में CCL के CMD निलेंदु कुमार सिंह, CMPDI के CMD मनोज कुमार, CCL के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी – संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (परियोजना एवं योजना) शंकर नागाचारी और CMPDI के निदेशक (तकनीकी – पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और भावी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में संकल्पबद्ध सार्वजनिक उपक्रम

मंत्री श्री दुबे ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल उत्पादन नहीं, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप कुशलता, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना है। उन्होंने CCL और CMPDI की पूरी टीम को देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उनके निरंतर प्रयासों के लिए बधाई दी और आगामी कार्यों के लिए सफलता की शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Image 2025 05 04 at 3.13.14 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *