विधायक भानु प्रताप शाही पर एससी/एसटी व आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज, गढ़वा

भानु प्रताप शाही मामला

विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप पर एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहीत कई धाराओं में मामला दर्ज गढ़वा।

Maa RamPyari Hospital

भवनाथपुर के भाजपा विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही के खिलाफ गढ़वा जिला के रमना थाना में एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहीत कई धाराओं में मामला दर्ज । पिछले दिनों रांची में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भवनाथपुर के विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भाजपा नेता भानुप्रताप शाही के दिए गए बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है। बयान को आदिवासी अस्मिता से जोड़ा जा रहा है।

उसी आलोक में रमना थाना में विधायक भानु पर मामला दर्ज कराया गया है।उक्त मामला को बहियार कला निवासी राजेंद्र उरांव ने भानु प्रताप शाही के खिलाफ रमना थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में आरोप लगाया कि रांची में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन मे विधायक भानुप्रताप ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण अपने संबोधन में गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कहते हुए अपने कार्यकर्ताओ से भी बार-बार हामी भरवायी थी।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

उनके इस प्रकार का कृत्य आदिवासी मुख्यमंत्री को अपमानित करने के मकसद से किया गया। उस मामला का प्रसारण इंटरनेट मीडिया के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया में भी हुआ है। उन्होंने भी एक समाचार चैनल के एक्स प्लेटफार्म पर देखा है। एक आदिवासी मुख्यमंत्री के संदर्भ में कही गई बातों से आदिवासी समुदाय आहत और रोष में है। इस प्रकार के बयान से आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय में वर्ग संघर्ष का खतरा बढ़ सकता है। रमना थाना में एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहीत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

paras-trauma
ccl


इधर इस मामले की पुष्टि गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने भी किया की उक्त मामले को रमना थाना में दर्ज किया गया आगे की करवाई के लिए और इस संबंध में जांच के लिए पुलिस अधिकारी को इस केश को दिया जाएगा ।और इस मामले की जांच किया जाएगा ।….

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *