सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में शिकायत निवारण शिविर, 21 मामलों का हुआ निपटारा

Commitment of CCL Commitment of CCL

मुनादी लाइव डेस्क: निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र के मार्गदर्शन में 08 अगस्त 2025 को सीसीएल के गिरिडीह क्षेत्र में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित और पारदर्शी निपटारा करना तथा कर्मचारियों, आश्रितों, ठेका श्रमिकों और अन्य हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना था।

Maa RamPyari Hospital

21 शिकायतें दर्ज, कई का हुआ तत्काल निपटारा
शिविर के दौरान कुल 21 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें अधिकांश मामले सीएमपीएफ, पेंशन और सेवानिवृत्ति बकाया राशि के भुगतान से जुड़े थे।
कुछ शिकायतें नौकरी से संबंधित और सेवा शर्तों के मुद्दों पर भी थीं।
कई मामलों का समाधान मौके पर कर दिया गया, जबकि बाकी शिकायतों को समयबद्ध ढंग से निपटाने का आश्वासन दिया गया।

WhatsApp Image 2025 08 08 at 17.33.22 1

प्रबंधन और श्रमिक प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर गौतम चौधरी, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन/समाधान) एवं HOD (CPIO),
तेजविंदर सिंह, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन/समाधान),
अमित कुमार, वरीय प्रबंधक (E&M), राजवर्धन कुमार, प्रबंधक (कार्मिक), सुप्रिया भारती, उप-प्रबंधक (कार्मिक) और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

सीसीएल की प्रतिबद्धता
सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि इस तरह के शिविरों से शिकायतों का समाधान शीघ्र, पारदर्शी और संतोषजनक तरीके से संभव हो पाता है।
कंपनी भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेगी ताकि कर्मचारियों और हितग्राहियों को बेहतर सुविधा और सहयोग मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *