तनिष्क के फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स: प्राकृतिक हीरों की विविधता और आकर्षक ऑफर्स

भारत के सबसे बड़े ज्वैलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क के शोरुम में फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स मनाया जा रहा है , जहां दस हजार से भी ज्यादा प्राकृतिक हीरों के ज्वैलरी के डिजाइन उपलब्ध है। फेस्टीवल में ग्राहकों की पसंद को पूरा करने वाले उच्च गुणवत्तापूर्ण डायमंड ज्वैलरी उपलब्ध कराए गए हैं।

फेस्टीवल ऑफ डायमंड में क्लासिक लुक देने वाले कालातीत सॉलिटेयर्स, मल्टी स्टोन डिजाइन, मिनिमलिस्टिक डिजाइन और हर कट और सेटिंग के ज्वैलरी उपलब्ध हैं।
कंपनी के एरिया मैनेजर बंधुव्रत बैनर्जी ने बताया कि हर वर्ग के लिए तनिष्क ने अपने शोरूम में प्राकृतिक हीरों की विशाल रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध रखें है। जिसमे डायमंड ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, नेकलेस, फिंगर रिंग्स जैसे कई आभूषण हर वर्ग उम्र के लोगो के लिए है।

ऑफर्स की जानकारी देते हुए कंपनी की एरिया मैनेजर सागरिका हाजरा ने बताया कि कंपनी के तरफ से 9 सितंबर तक डायमंड ज्वैलरी के वैल्यू पर 20 परसेंट तक की छूट दी जा रही है, वहीं पुराने सोने पर 100 परसेंट एक्सचेंज वैल्यू का ऑफर भी तनिष्क के तरफ से ग्राहकों को दिया जा रहा है।
मौके पर तनिष्क , सर्कुलर रोड के बिजनेस पार्टनर कृष्णानंद पटवारी , स्टोर मैनेजर दीपक सहित सभी फ्रेंचाइजी पार्टनर के प्रतिनिधि मौजूद थे।…


